मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 17 -- पश्चिमी उप्र में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर वकीलों ने जहां विरोध प्रदर्शन किया वहीं व्यापारियों के साथ बाजार भी बंद कराया। साथ ही शिव चौक पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया। पश्चिमी उप्र में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर वकीलों व व्यापारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। जिला व्यापार मंडल और बार एसोसिएशन के संयुक्त आह्वान पर बुधवार को शहर के अधिकांश बाजार बंद रहे। व्यापारियों ने दुकानों के शटर गिराकर सरकार के प्रति असंतोष जताया, वहीं वकीलों ने न्यायालय में कार्य बहिष्कार कर धरना दिया।सुबह से ही नगर के मुख्य व्यापारिक क्षेत्रों शिव चौक, एसडी मार्केट, रूड़की रोड, गांधी कॉलोनी, सर्राफा बाज़ार, नई मंडी में वकीलों ने बाजार बंद कराया। वकीलों ने कहा कि पश्चिमी उप्र हाईकोर्ट बेंच की ज़रूरत लंबे समय से महसूस की ...