मुजफ्फर नगर, जनवरी 10 -- मुजफ्फरनगर में फरवरी 2026 के प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारी जोरों पर है। खास बात यह है कि इस बार करीब 5000 करोड़ रुपये के निवेश लक्ष्य के साथ एमओयू साइनिंग पर फोकस है। अब तक लगभग 2000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें 13 औद्योगिक इकाइयों को शिलान्यास के लिए तैयार किया गया है। बता दें कि इस बार उत्तर प्रदेश में छह लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी होगी। इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विजन-2047 तक भारत को विकसित व आत्मनिर्भर देश बनाने की है। सबसे बड़ी बात यह है कि उत्तर प्रदेश इंडस्ट्री फर्स्ट, इन्वेस्टर्स फर्स्ट की दृष्टि से निवेशकों का पसंदीदा स्थल बन चुका है। योगी सरकार का वर्ष 2029-30 में यूपी को वन...