मुजफ्फरनगर, फरवरी 22 -- यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पिछले 12 घंटे के भीतर चार थानों की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में से पांच बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने लूट, हत्या और अपहरण की घटनाओं को खुलासा किया है। शुक्रवार रात बुढ़ाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बुढाना थाने के शाहडब्बर के रहने वाले खूनी मच्छर उर्फ छविन्द्र को गिरफ्तार किया। वह पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसने गांव के अमित की गला रेतकर हत्या की थी। तितावी पुलिस ने जिओ कंपनी के मैनेजर विपिन का अपहरण कर बंधक बनाकर मारपीट की थी। पुलिस ने मैनेजर का अपहरण करने वाले दोनों बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा खालापार थाने की पुलिस ने मोबाइल लूट करने वाले बदमा...