नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते एक पिता ने अपने ही बेटे और बहू पर गोली चला दी। गंभीर रूप से घायल बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि बहू का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। यूपी के मुजफ्फरनगर में भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी निवासी बृजवीर और उसके पुत्र रॉबिन सहरावत के बीच शुक्रवार सुबह कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर गुस्से में आकर बृजवीर ने तमंचे से अपने बेटे रॉबिन और बहू रविता पर फायर झोंक दिया। गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों द्वारा सीएचसी लाया गया। चहां से डॉक्टरों ने दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान रॉबिन सहरावत की मौत हो गई। घटना से...