मुजफ्फर नगर, अगस्त 21 -- सहकारिता मंत्रालय का दो लाख नई सहकारी समितियों के गठन के निर्णय को मूर्त रूप दिये जाने के लिए धरातल पर कार्य प्रारम्भ हो गया है। बुधवार को जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन ठाकुर रामनाथ सिंह की अध्यक्षता में बैंक मुख्यालय स्थित सभागार में एक समीक्षा बैठक हुई, जिसमें जिला सहकारी बैंक मुजफ्फरनगर से सम्बद्ध समितियों को विभाजित कर 13 नई सहकारी समितियं गठित किये जाने और इन 13 नई समितियों के आगामी क्रियाकलापों पर विस्तृत चर्चा की गई। समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया कि नौ समितियं जनपद मुजफ्फरनगर में तथा चार समितियां शामली जनपद में खोली जाएगी। मुजफ्फरनगर जिले में लकडसंधा, शकरपुर, पचैण्डा कला, बलवाखेडी, बरला, दहचन्द, कुरालसी, वहलना तथा सिलाजुडी और शामली जनपद मे दुल्लाखेडी, थानाभवन पूर्वी, गुज्जरपुर तथा दभेडी खुर्द नई समितियों क...