मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 27 -- उप्र के ऊर्जा एवं वैकल्पिक मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री ने डा. सोमेन्द्र तोमर ने शनिवार को विकास भवन में सरकारी विभागीय व विकास कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को शहर में नए टाउनशिप के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए। गन्ना विभाग से अफसरों से कहा कि किसानों को गन्ने का भुगतान शत प्रतिशत किया जाए। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को अवश्य मिले, कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहे। साथ ही सड़क किनारे व सड़क पर कोई भी चार पहिया वाहन खड़ा न हो, इस पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। उप्र के ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा मंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मुजफ्फरनगर, परिवहन विभ...