नई दिल्ली, मई 20 -- पुरानी रंजिश के चलते गांव टांडा माजरा के किसान की अपहरण के बाद गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दोनों भाइयों ने ऐलान किया कि हत्या कर उन्होंने अपना बदला पूरा कर लिया है। पुलिस ने शव को दूसरे गांव के जंगल से बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गांव टांडा माजरा निवासी 55 वर्षीय रविंद्र सोमवार को अपने खेत पर गया था। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही दो युवकों ने उसके साथ मारपीट कर उसका अपहरण कर लिया था। आरोपी किसान का अपहरण कर उसे खेत से दूर ले गए और गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी। शव को दूसरे गांव रसूलपुर दभेड़ी के जंगल में फेंक दिया। मृतक किसान के पिता ब्रजपाल की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में गांव के ही दो भाई निखिल और विक्रांत को हत्य...