मुजफ्फरनगर, जुलाई 10 -- यूपी के मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों ने जमकर बवाल किया। कांवड़ियों ने राहगीरों को भी नहीं छोड़ा। जो भी निकला उसे सड़क पर पीट दिया। इसकी खबर पुलिस-प्रशासन को लगी तो हड़कंप मच गया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन कावंड़िए फिर भी नहीं मानें। पुलिस के सामने ही तोड़फोड़ शुरू कर दी। कांवड़ियों ने एक बाइक को भी तोड़ डाला। हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने स्थिति को किसी तरह संभाला। कांवड़ियों के इस बवाल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार दिल्ली से कुछ शिव भक्त कांवड़ लेकर आए थे। कोतवाली शहर के शिव चौक के पास एक बाइक सवार की कांवड़िए से टक्कर हो गई, जिसके कारण कांवड़िए की कांवड़ खंडित हो गई। इसी बात को लेकर कांवड़ियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सड़क पर ही हंगामा शुरू कर दिया। ...