मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 5 -- जनपद मुजफ्फरनगर के छह विधानसभा क्षेत्रों अब तक 78.73 फीसदी एसआईआर का काम पूरे कर लिए गए हैं लेकिन अभी 21.27 फीसदी काम अधूरे है। हालांकि इन कामों को पूरा करने के लिए अभी एक सप्ताह का समय अभी बाकी है। खास बात यह है कि जिले में कुल 21.12 लाख मतदाताओं में से 21 लाख पांच हजार 922 मतदाताओं एसआईआर प्रगणक फार्म वितरित किए गए थे, जिसमें से अभी तक 16 लाख 63 हजार 214 मतदाताओं का डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अब तक सर्वे रिपोर्ट में जिलेभर में करीब 1.11 लाख से अधिक फर्जी, मृतक, दोहरी प्रविष्टि और अज्ञात मतदाताओं के नाम दर्ज पाए गए हैं। उधर डीएम ने जहां मतदाताओं से एसआईआर प्रगणक फार्म जमा करने की अपील की है वहीं बीएलओ एवं राजनीतिक दलों के बीएलए से भी इस कार्य में तेजी लाने को कहा है जिससे कि एसआईआर का काम शत प्रतिशत...