मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 19 -- इस समय कई दिनों से मुजफ्फरनगर वायु प्रदूषण की समस्या से जूझ रही है। जहरीली हवा ने लोगों का सांस लेना भी दूभर कर दिया है। शुक्रवार को यहां कि वायु गुणवत्ता एक्यूआई सुबह नौ बजे 315 दर्ज किया गया जबकि दोपहर बाद की स्थिति शहरी क्षेत्र में 400 से अधिक तक पहुंच गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है। ऐसे में शहरवासियों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को खांसी, जुकाम और सांस संबंधी बीमारियां बढ़ रही है। हालांकि वायु प्रदूषण पर रोकथाम लगाने के लिए प्रदूषण नियंत्रण विभाग द्वारा 19 फैक्ट्रियों को नोटिस जारी करने की कार्यवाही की गई है लेकिन काले व प्रदूषित धुंए उगल रहे किसी फैक्ट्री को बंद करने की कार्यवाही नहीं की गई है। एक तरफ कोहरे व ठंड की वजह से लोगों परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ हवाओं की गति बेहद कम रहने से प्र...