नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- यूपी के मुजफ्फरनगर में पुरकाजी कस्बे में सोमवार देर रात आंबेडकर शोभायात्रा मार्ग में मांस के टुकड़े फेंक कर माहौल बिगाड़ने की साजिश की गई। इससे गुस्साए लोगों ने हंगामा कर दिया। शोभायात्रा के आयोजक बीच में शोभायात्रा रोक कर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मौके पर पहुंच कर सीओ और प्रभारी निरीक्षक ने किसी तरह लोगों को समझाते हुए शोभायात्रा को निर्धारित स्थान पर संपन्न कराया। शोभायात्रा संपन्न होने के बाद लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दोबारा हंगामा कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। पुरकाजी कस्बे के मोहल्ला उत्तरी से शुरू होकर शोभायात्रा पुराने हाईवे से होते हुए खादर तिराहा, रोडवेज बस अड्डे, दक्षिणी मोहल्ले के पास...