मेरठ, मई 4 -- दौराला। मुजफ्फरनगर में शनिवार को हुई महापंचायत में शामिल होने के लिए काफी संख्या में भाकियू पदाधिकारी, कार्यकर्ता सिवाया टोल प्लाजा पर एकत्र हुए। वहां से एक साथ महापंचायत में शामिल होने रवाना हुए। टोल प्लाजा पर भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में गाजियाबाद, बुलंदशहर, नोएडा, अमरोहा, हापुड़ आदि जिलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मुजफ्फरनगर कूच के लिए वाहनों से पहुंचे। जिलाध्यक्ष ने कहा मान सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। मान सम्मान के लिए भाकियू कार्यकर्ता और भारत का किसान एकजुट है। सरकार ने अभी तक घटना को अंजाम देने वाले लोगों की गिरफ्तारी नहीं की है। टिकैत साहब का आदेश हो तो हम दो घंटे में अभद्रता करने वालो को पकड़कर सौंप देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...