मुजफ्फर नगर, अगस्त 21 -- उप्र के कौशल विकास एवं व्यावसायिक मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने दावा किया कि मुजफ्फरनगर स्मार्ट सिटी बनेगा । इसको लेकर उन्होंने बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर तीन अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मुजफ्फरनगर सदर क्षेत्र के विधायक एवं उप्र सरकार में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने हेतु इंटीग्रेटेड प्लान की मांग की। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र के लिए एक समग्र इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान तैयार कराया जाए, जिससे शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सुव्यवस्थित और जनसुविधा केंद्रित बनाया जा सके। इसके अलावा उन्होंने मोनू खटीक हत्याकांड में पीड़ित परिवार को न्याय व आर्थिक सहायत की भी मांग रखी। उधर मुख्यमंत्री योगी ने ...