बागपत, मई 4 -- मुजफ्फरनगर में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से अभद्रता के विरोध में जीआईसी मैदान में होने वाली पंचायत को सफल बनाने के लिए चौगामा क्षेत्र से गाड़ियों में सवार होकर काफी संख्या में भाकियू कार्यकर्ता व किसान मुजफ्फरनगर पहुंचे। भाकियू नेता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ राकेश टिकैत के साथ मुजफ्फरनगर में जनाक्रोश रैली में जो धक्का मुक्की की गईं उससे किसानों में भारी आक्रोश है। इस तरह की घटना को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पंचायत में चौगामा क्षेत्र के काफी संख्या में किसान अपनी गाड़ियों से मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हुए। इस मौके पर भाकियू जिलाध्यक्ष प्रताप गुर्जर, युवा जिलाध्यक्ष धीरज राठी, सहदेव राठी, जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र सिंह, कृष्णपाल, पवेंद्र मुखिया, रामकुमार, धर्मेंद्र राठी, आदित्य प्र...