मुजफ्फर नगर, सितम्बर 30 -- बरला इंटर कालेज बरला में मंडलीय माध्यमिक विद्यालय शैक्षिक अंडर -14 क्रिकेट क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुजफ्फरनगर, शामली व सहारनपुर की टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबले में मुजफ्फरनगर की टीम ने शामली को 39 रनों से हराकर प्रतियोगिता जीत ली। प्रतियोगिता का शुभारंभ बरला कालेज के प्रबंधक सुशील त्यागी,अध्यक्ष मांगेराम त्यागी व प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार ने फीता काटकर किया। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना व क्रिकेट नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में सहारनपुर मंडल के तीनों जनपदों की टीमों ने प्रतिभाग किया। पहला मैच सहारनपुर और मुजफ्फरनगर के बीच खेला गया। जिसमें सहारनपुर की टीम 10 ओवर में 87 रन बनाए। जवाब में मुजफ्फरनगर की टीम ने पांच विकेट शेष रहते मुकाबला जीत लिया। फाइन...