टिहरी, अक्टूबर 2 -- उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरनगर गोलीकांड में शहीद हुए आंदोलनकारियों को याद करते हुए साईं चौक बौराड़ी में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर आंदोलनकारियों ने कहा कि अभी भी राज्य को शहीद आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप बनाने के लिए संघर्ष की जरूरत है। मंच के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र नौडियाल ने कहा कि कोई भी राज्य या अधिकार संघर्ष की तपिश से होकर ही जन्म लेता है। अब जबकि हमारा राज्य अपने रजंत जयंती वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है। तब भी हमारे शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए संघर्ष जारी है। इसलिए राज्य आंदोलनकारियों की यह जिम्मेदारी बनती है कि राज्य को संवारने के लिए उन्हें निरंतर संघर्षरत रहना पड़ेगा। खेम सिंह चौहान एवं राकेश राणा ने कहा कि शहीदों की शह...