मुजफ्फरनगर, जनवरी 30 -- मुजफ्फरनगर विकास भवन में एक बार फिर से रात में जाम छलके हैं। इस बार चार कर्मचारियों ने शराब पीकर ठुमके भी लगाए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने विकास भवन परिसर में उत्पात भी मचाया। रात में ड्यूटी पर तैनात चौकीदार द्वारा उक्त कर्मचारियों को रोका गया तो उन्होंने चौकीदार के साथ अभद्रता की। उधर मामले की जानकारी मिलने पर उप कृषि निदेशक मौके पर पहुंचे। अब मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। उधर, मामले से उच्चाधिकारियों को भी अछूता रखा गया है। विकास भवन एक बार फिर से मधुशाला बना है। तत्कालीन सीडीओ के कार्यकाल में विकास भवन के एक नाजिर द्वारा कुछ कर्मचारियों के साथ जाम छलकाए गए थे। इस दौरान पुलिस द्वारा छापेमारी की गई थी। इस बार विकास भवन में रात में दो विभाग के चार कर्मचारियों द्वारा जाम छलकाते हुए ठुमके भी लगाए गए हैं। बत...