मेरठ, दिसम्बर 4 -- मंगलवार रात एक मरीज को मुजफ्फनगर के निजी अस्पताल से मेरठ हायर सेंटर रेफर किया गया। परिजनों का कहना है कि एम्बुलेंस चालक ने मरीज को सरकारी अस्पताल में न ले जाकर हापुड़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। मंगलवार दोपहर तक मरीज का बिल सवा लाख हो गया। जब परिजनों से बिल जमा करने के लिए कहा तो उन्होंने ज्यादा बिल का विरोध करते हुए मामले की शिकायत सीएमओ से की। मुजफ्फरनगर के मोरना भोपा गांव के रहने वाले 47 वर्षीय राघवेंद्र चक्कर आने से बेहोश हो गए थे। उन्हें निजी अस्पताल से मेरठ मेडिकल हायर सेंटर रेफर किया गया। इस दौरान निजी एम्बुलेंस संचालक मरीज को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर चला गया। परिजन विकेंद्रर तोमर का कहना है कि एम्बुलेंस संचालक अस्पताल से कमिशन के चक्कर में मरीज को निजी अस्पताल में भर्ती कराकर चला गया। अब...