बलिया, अप्रैल 19 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री जननायक चंद्रशेखर की स्मृति में शनिवार को आयोजित 'चंद्रशेखर हॉफ मैराथन में मुजफ्फरनगर के अक्षय कुमार ने बाजी मारी। 21.1 किमी की दौड़ को उन्होंने 58 मिनट 39 सेंकेंड में पूरी की। अक्षय ने द्वितीय स्थान पर रहने वाले धावक से लगभग 800 मीटर की लीड के साथ रेस फिनिश की। विजेता को एक लाख रुपए की धनराशि इनाम के तौर पर दी गयी। एक घंटे 29 सेकेंड की टाइमिंग के साथ जैसलमेर (राजस्थान) के मुकेश कुमार दूसरे स्थान पर रहे। उन्हें 51 हजार रुपए बतौर इनाम मिला। वाराणसी के रंजीत कुमार पटेल ने एक घंटे 56 सेकेंड में दौड़ पूरी कर तीसरा स्थान हासिल किया। तृतीय विजेता को 25 हजार रुपए की धनराशि दी गयी। वाराणसी के ही जुगनू कुमार को चौथा व केन्या के धावक स्टीफेन कानंगोई पांचवें स्थान पर रहे। विजेता खिलाड़िय...