बिजनौर, फरवरी 19 -- बिजनौर, संवाददाता। जिले में कांवड़ यात्रा को लेकर रूट डायवर्ट होते ही शहर जाम की चपेट में आ गया। मुजफ्फरनगर और काशीपुर ने प्लान की अनदेखी करते हुए अपने यहां वाहनों को बिजनौर की ओर छोड़ दिया। इसके चलते बुधवार को बिजनौर बैराज रोड सहित बाईपास व चक्कर रोड पर कई घंटें तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद यातायात सुचारू किया गया। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपंन कराने के लिए बिजनौर पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। इसके तहत देहरादून, हरिद्वार से चलकर मुरादाबाद जाने वाले वाहनों को मेरठ, हापुड़ होकर जाना था लेकिन मुजफ्फरनगर यातायात पुलिस ने मोंटी तिराहे से सभी वाहनों को गंगा बैराज होकर जाने दिया। रूट डायवर्जन नियम टूटने से गंगा बैराज, बाईपास रोड व चक्कर चौराहा पर करीब कई घंटें तक जाम लगा रहा। 27 फरवरी तक ज...