मुजफ्फर नगर, अप्रैल 23 -- मुजफ्फरनगर जनपद की चरथावल क्षेत्र के टांडा गांव एवं शाहपुर ब्लाक के पूरा गांव निवासी दो बेटियों ने यूपीएससी परीक्षा में रिया सैनी ने 21 वां व श्रेया त्यागी ने 31 वां रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन कर परचम लहराया है। जहां रिया के पिता मुकेश सैनी आईआईटी रूड़की से सिविल इंजीनियरिंग करने के बाद से मिलिट्री इंजीनयिरिंग सर्विस के तहत नई दिल्ली में डायरेक्टर हैं वहीं श्रेया त्यागी के पिता भी द्वारिका दिल्ली में रह रहे हैं। श्रेया के पिता सुधीर त्यागी स्टेट बैंक जीएम के पद से रिटायर्ड हें। रिया सैनी की यह पहली सफलता नहीं है। वह इससे पहले 2022 में प्रारंभिक परीक्षा में बैठी थी लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। दूसरी बार वर्ष 2023 में 47 वीं रैंक मिली थी। रिया को भारतीय रेलवे सेवा में चयन हुआ था लेकिन वह निरंतर अपनी अच्छी रैंक के ...