मुजफ्फर नगर, जून 1 -- पुणे के खडगवासला राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की पासिंग आउट परेड में मुजफ्फरनगर की बिटिया सृष्टि सिंह भी शामिल रहीं। खास बात है कि पासिंग परेड में सृष्टि सिंह सहित देशभर की 17 महिला कैडेट ने इतिहास रचा।महिला बैच में स्नातक की डिग्री लेकर सृष्टि सिंह नौसेना में ट्रेनी ऑफिसर बनेंगी। मुजफ्फरनगर शहर की द्वारिकापुरी निवासी रणवीर सिंह और प्रियंका सिंह की बेटी ने होली एंजिल कांवेंट स्कूल से दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई की है। सृष्टि ने वर्ष 2021 में बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद बीटेक की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान कोर्ट से एनडीए में महिलाओं के प्रवेश का अधिकार दिए जाने की सूचना ने सेना की ओर कदम बढ़ा दिए। सृष्टि ने एनडीए के लिए आवेदन किया और पहले ही प्रयास में लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर ली।उसके बाद एसएसबी की तैयारी में जुट...