मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 14 -- जनपद एटा में आयोजित उत्तर प्रदेश जोन ए की 49वीं जूनियर स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर की टीम ने फाइनल मैच में शामली की टीम को हराकर चैंपियन ट्राफी पर कब्जा जमाया। दिया। इससे पहले मुजफ्फरनगर की टीम ने कबड्डी में दमदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में मथुरा को तथा सेमीफाइनल में अलीगढ़ की टीम को हराया था। फाइनल में शामली की टीम को 32. 19 अंकों से हराकर चैंपियन ट्राफी जीत ली। कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ी कार्तिक मलिक ने बेस्ट कैचर तथा हिमांशु व अखिल ने बेस्ट ट्रेड का खेल दिखाकर जीत हासिल की। इस दौरान ओलंपिक संघ के शहर सचिन मास्टर रामपाल सिंह ने सभी विजेता खिलाड़ियों के भविष्य की कामना करते हुए उनको बधाई दी। विजेता टीम जौनपुर में होने वाली सुपर लीग कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे, एटा में उत्तर प...