मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 2 -- मुजफ्फरनगर ईट निर्माता समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार व महामंत्री शमशाद अली के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने डीएम कार्यालय पर पहुंचकर मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार व सहारनपुर कमिश्नर को संबोधित एक ज्ञापन अधिनस्थ अधिकारी को सौंपते हुए बताया कि खनन विभाग का लिपिक भट्टा व्यापारियों का लगातार शोषण कर रहा है। पिछले वर्षों के माईिनंग परमिट निरस्त कराने को कहते हुए अवैध खनन नोटिस भेजकर एक-एक लाख व दो-दो लाख रूपयो की मांग करता है। भट्टे वाले अपना भटटा बन्द करते हैं तो उनकी सूचना की रिसिविंग के नाम पर मोटी उगाही करता है। भट्टा स्वामियों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि तत्काल प्रभाव से उक्त खनन लिपिक को उसके पद से बर्खास्त करके उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए, साफ छवि वाले बाबू को नियुक्त किया जाए।

हिंदी हिन्दुस...