मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 4 -- वीडियो वायरल बुढ़ाना(मुजफ्फरनगर), संवाददाता। बुढ़ाना थाना क्षेत्र के सफीपुर पट्टी निवासी एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवक कह रहा है कि आई लव मोहम्मद के लिए हम गर्दन काट भी सकते हैं एवं कटा भी सकते हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। इस मामले में बुढ़ाना कोतवाली के एक दरोगा ने आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जाता है कि आरोपी युवक मुंबई में रह रहा है। बुढ़ाना कोतवाली में तैनात दरोगा नंदकिशोर कौशिक ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि वह कस्बे में नदी मन्दिर रोड पर पहुंचा, तो काफी लोग मौके पर मौजूद थे। जो एक वीडियो को देख रहे थे। वीडियो को देखकर लोगों में काफी गुस्सा व रोष है। मौजूद लोगों से पूछा, तो लोगों ने बताया कि कस्बे के सफीपुर पट्टी लुहसाना रोड टावर ...