मुजफ्फर नगर, सितम्बर 12 -- गत दिवस गुरुवार को पुरकाजी थाना क्षेत्र के दादूपुर गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर मोनू की रंजिश के चलते हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उधर पुरकाजी पुलिस ने गुरुवार देर रात हत्यारोपी काका, सोनू व करतार को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। दादूपुर गांव में मोनू की हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए थे। मुखबिर से सूचना मिलते ही एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में पुरकाजी थाने की विशेष टीम ने कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने पुरकाजी के जंगलों के पास बदमाशों को घेर लिया। भागने की कोशिश के दौरान हुई मुठभेड़ में तीनों बदमाश सोनू, काका और करतार घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त तमंचे, मस्कट, रायफल, कारतूस और एक बाइक बरामद की है। पूछताछ में तीनों ने मोनू की ...