मुजफ्फर नगर, जनवरी 30 -- मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव अलीपुर अटेरना में हुए सड़क हादसे में 8 वर्षीय इनायत पुत्री आसिफ की मौत हो गई। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल की। वहीं, परिजनों में कोहराम मच गया। गांव अलीपुर अटेरना निवासी इनायत अपने मामा नाजिम के साथ सड़क पर घूमने गई थी। तभी वह गांव रसूलपुर दभेड़ी से बुढ़ाना सवारी लेकर जा रही ई-रिक्शा की चपेट में आ गई। चालक ई-रिक्शा छोड़कर मौके से फरार हो गया। परिजन बच्ची को लेकर बुढ़ाना में एक निजी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...