मुजफ्फर नगर, फरवरी 15 -- मुजफ्फरनगर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) 2025 की बोर्ड परीक्षाओं का शनिवार से आगाज हो गया। परीक्षा शुरू होने से काफी देर पहले ही परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंच गए थे। परीक्षा केंद्रों पर तैनात स्कूल स्टाफ ने परीक्षार्थियों को चेकिंग के बाद ही कक्ष में प्रवेश दिया। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं दसवीं की अंग्रेजी विषय के पेपर के साथ शुरू हुई। सुबह 9 बजे से ही जनपद में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी पहुंचे। जनपद में बने सभी 26 केंद्रों पर पुलिसकर्मी तैनात रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...