मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 4 -- पुरकाजी। कार की टक्कर से बाइक सवार पिता पुत्र घायल हो गए। हादसे में कार सवार भी घायल हो गए। अस्पताल में उपचार के दौरान पिता की मौत हो गई। थाना क्षेत्र के ग्राम कम्हेडा गंग नहर स्वामी कर्मवीर महाराज के आश्रम के नजदीक हरिद्वार की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार ग्राम कम्हेडा निवासी 45 वर्षीय दिलशाद उर्फ भूरा पुत्र शेरदीन व उसके पुत्र 22 वर्षीय अर्श को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार पिता-पुत्र 10 फुट उछलकर डिवाइडर पर गिरे जहां दोनों घायल हो गए। उधर, कार सवार अभिषेक, शिवम और अर्पण भी घायल हो गए जिन्हें पुरकाजी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया जहां उपचार के बाद दिलशाद की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...