मुजफ्फर नगर, सितम्बर 20 -- खतौली। खतौली के मीरापुर मार्ग पर घटायन मोड़ के समीप सड़क पर दौड़ लगा रहे दो युवकों को कार ने कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानसठ थाना क्षेत्र के चिंदौड़ा गांव निवासी अंशुल पुत्र अर्जुन और वंश पुत्र नरेश रोज की तरह शनिवार सुबह सड़क पर दौड़ लगा रहे थे। घटायन मोड़ पर पीछे से तेज गति से आई कार ने दोनों को कुचल दिया। हादसे में वंश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अंशुल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर गंभीर हालत के चलते मेरठ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस भी पहुंची और शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया। बताया गया है कि वंश 11वीं कक्षा...