मुजफ्फर नगर, मई 18 -- मुजफ्फरनगर। शुकतीर्थ नगरी में गंगा घाट पर रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रशासनिक अफसर समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। रविवार को एसडीएम जानसठ जयेंद्र सिंह, तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता, आंदोलन जन कल्याण के संयोजक एवं ईंट निर्माता कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार, जाट महासभा के जिलाध्यक्ष ब्रजवीर सिंह, विनोद शर्मा, जानसठ तहसील के प्रमुख भट्ठा स्वामियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। रविवार को शुकतीर्थ पहुंचे प्रमोद कुमार ने जिला और तहसील प्रशासन की गंगा स्वच्छता को लेकर प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। इसके बाद शुकतीर्थ में गंगा तट स्थित कारगिल शहीद स्मारक पर प्रमोद कुमार ने साथियों के साथ मातृभूमि की रक्षा को कारगिल युद्ध में बलिदान हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से एक बार फिर हमारी परा...