मुजफ्फर नगर, अगस्त 3 -- मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना पुलिस के साथ शनिवार देर रात में हुई मुठभेड़ में लकड़ी व्यापारी पर हमला करने वाला आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि शनिवार देर शाम लकड़ी व्यापारी ममलेश जैन के मकान में लूट के इरादे से घुसे नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी पर हमलाकर उसे घायल कर दिया था। बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए दो टीमें गठित की गई थी। पुलिस ने सूचना पर बदमाश की घेराबंदी की तो उसने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में असलम निवासी सरधना जिला मेरठ दोनों पैरों में गोली लगने से घायल हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। घायल बदमाश के कब्जे से एक बाइक, व्यापारी पर हमले में प्रयोग की गई हथौड़ी व अवैध असलाह बरामद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...