मुजफ्फर नगर, फरवरी 22 -- मुजफ्फरनगर। थाना तितावी पुलिस ने मैनेजर का अपहरण कर बंधक बनाकर मारपीट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने लूटे गए मोबाइल, बाइक व दो तमंचे बरामद किए हैं। थाना प्रभारी तितावी मानवेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि शुक्रवार रात में पुलिस को सूचना मिली थी कि तिरपड़ी गांव के कट के पास दो बदमाश वारदात को अंजाम देने के लिए खड़े हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि घायल बदमाश आकाश उर्फ मोंटी व आर्यन उर्फ नंदू निवासी काजीखेड़ा से लूट के दो मोबाइल, दो तमंचे व एक बाइक बरामद की। दोनों बदमाशों ने 18 फरवरी की रा...