मुजफ्फर नगर, जुलाई 8 -- मुजफ्फरनगर। मंगलवार सुबह हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया। कई दिनों से गर्मी झेल रहे लोगों को राहत मिली। मंगलवार सुबह आसमान में बादल छाए हुए थे। करीब 10 बजे हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश शुरू हुई और देखते ही देखते बारिश तेज हो गई। इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत महसूस हुई। सुबह के समय कांवड़िये अधिक संख्या में शहर से निकले। बारिश में उनके पैर नहीं रुके। सभी बम-बम के जयघोष करते हुए अपने गंतव्य की ओर निकल पडे। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की फसलों को भी काफी राहत बारिश से मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...