मुजफ्फर नगर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरनगर। सावन में हो रही लगातार बारिश के बावजूद कांवड़ियों का सैलाब बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार सुबह के समय हुई तेज बारिश में भी कांवड़िये हर-हर महादेव व बम-बम भोले के जयघोष करते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ते चले गए। देर रात शुरू हुई बारिश सुबह करीब साढ़े आठ बजे तक होती रही। इस बारिश में रात के समय आराम करने के लिए रुके कांवड़िये सुबह स्नान करने के बाद पूजा अर्चना कर कांवड़ लेकर तेज बारिश में ही अपने गंतव्य की ओर निकल लिए। कांवड़ियों का सैलाब इतना अधिक था कि शहर में खोले गए दो चौराहों पर काफी लंबा जाम लगा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...