मुजफ्फर नगर, जुलाई 6 -- मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड स्थित श्री वीर बालाजी पेपर मिल में बॉयलर फटने से शिफ्ट इंचार्ज की मौके पर मौत हो गई। चार कर्मचारी घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिफ्ट इंचार्ज के परिजनों व ग्रामीणों ने शव को फैक्ट्री पर ही रखकर मुआवजे की मांग की। रविवार लगभग 4 बजे श्री वीर बालाजी पेपर मिल में अचानक बॉयलर धमाके के साथ फट गया। हादसे के दौरान मौके पर कार्य कर रहे शिफ्ट इंचार्ज अंकित निवासी शेरनगर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार कर्मचारी घायल हो गए। फैक्ट्री प्रबंधन ने घायल कर्मचारियों को जिला अस्पताल भिजवा दिया। वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही अंकित के परिवार व ग्रामीण फैक्ट्री पर पहुंच गए। उन्होंने मुआवजे की मांग कर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनो...