मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पांच गोतस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान तीन गोतस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने गोतस्करों से दो बाइक, तमंचे व गोकशी के उपकरण बरामद किए हैं। थाना प्रभारी उमेश रोरिया ने बताया कि गांव खांजापुर के जंगल में गोतस्करों ने गुरुवार रात गोकशी की। पुलिस को मौके से तीन कुंतल गोमांस और कार बरामद हुई। आरोपी गोतस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। शुक्रवार रात पुलिस दीदाहेड़ी चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने दो बाइकों पर सवार संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सोनू उर्फ फरीद , फुन्ना उर्फ नजर निवासी सीकरी थाना भोपा, मुजफ्फर उर्फ काला निवासी दधेडू थाना चरथावल ...