मेरठ, नवम्बर 28 -- मुजफ्फरनगर में शिवचौक पर चेकिंग के दौरान पुलिस और लोगों पर गाड़ी चढ़ाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिजनौर निवासी चार युवकों का चालान कर दिया है। पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के शिव चौक पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक स्कॉर्पियो सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हुए तेज गति से भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम घेराबंदी कर कार सवारों को पकड़ लिया गया। इस मामले में पुलिस एवं आमजन पर जानलेवा हमला करने के संबंध में थाना कोतवाली नगर में बीएनएस पंजीकृत करते हुए चार अभियुक्तों को पुष्कर चौधरी निवासी ग्राम सडियापुर, थाना शहर कोतवाली, तरुण चौधरी निवासी स्वाहेड़ी, प्रियांशु चौधरी निवासी बधावा हल्दौर और वं...