मुजफ्फर नगर, जुलाई 20 -- पुरकाजी क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग के भैंसानी बाईपास पर शनिवार देर रात सड़क हादसे में रुड़की निवासी और गत दिवस घायल कांवड़िये की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस घटना से कांवड़ियों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार कांवड़िया शिवम ग्राम सुनहरा थाना गंग नहर रुड़की हरिद्वार की शनिवार देर रात मौत हो गई, जबकि दो साथी दीपक, अनिल ग्राम सुनहरा रुड़की गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दो घायलों को गंभीर अवस्था में रेफर किया गया है। वहीं शनिवार को सड़क दुर्घटना में घायल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर विनय की उपचार के दौरान मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...