मुजफ्फर नगर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरनगर। कलांगन संस्था के तत्वावधान में पूर्व मंत्री चितरंजन स्वरूप के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित अंतरराज्यीय चित्रकला प्रदर्शनी के चौथे दिन रविवार को कला प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी। प्रदर्शनी में देश-विदेश से आए प्रख्यात व नवोदित कलाकारों की कलाकृतियां आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। मेरठ के चर्चित कलाकारों में प्रदीप कुमार, डॉ. आरए अग्रवाल, डॉ. अर्चना रानी के साथ-साथ सहारनपुर से डॉ. राम शब्द सिंह, डॉ. महेश कुमार और सचिन की कलाकृतियों को सराहना मिली। कलांगन संस्था अध्यक्ष डॉ. महावीर सिंह, शिमला से हिमांशु, दिल्ली से आलोक उनियाल, चंडीगढ़ से प्रसिद्ध मूर्तिकार विशाल भटनागर तथा कनाडा से गीता रानी, सुनील सैनी, डॉ. रीता मोहन, अंजुम, कनीज हुसैन, डॉ. वंदना वर्मा, डॉ. निशा गुप्ता व अंजलि सैनी के विशेष रूप से प्रभा...