मुजफ्फर नगर, सितम्बर 13 -- रामराज। गांव देवल के निकट तालाब में उगाई सिंघाड़े की फसल में मछली पकड़ने से मना करने पर दो बाइकों पर सवार होकर आए 4-5 अज्ञात युवकों ने दो भाइयों पर लाठी-डंडों और सरियों से हमला कर गंभीर रूप से घायल किया। पीड़ितों की बाइक भी तोड़ी। घटना का वीडियो वायरल हुआ। पीड़ित युवकों ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। रामराज थानाक्षेत्र के ग्राम देवल निवासी अनिल पुत्र प्रेम सिंह ने गांव के ही निकट तालाब में सिंघाड़े की फसल बो रखी है। गुरुवार शाम अनिल अपने भाई मनोज के साथ तालाब में बोई सिंघाड़े की फसल में दवाई कर रहा था। इस दौरान दो बाइकों पर सवार तथा हाथों में लाठी-डंडे और सरिये लेकर आए गांव कासमपुर खोला के 4-5 युवक उनके तालाब में जबरन मछली पकड़ने लगे। आरोप है कि अनिल ने ...