मुजफ्फर नगर, जून 21 -- मुजफ्फरनगर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मुजफ्फरनगर में शनिवार को उत्साह के साथ मनाया गया। जिला प्रशासन के अधिकारियों से लेकर विभिन्न विभागों के कर्मचारी और शिक्षकों आदि ने योग कार्यक्रम में पहुंचकर योग क्रिया की। स्कूली बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। योग का मुख्य कार्यक्रम डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान में हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर रहे। उनके साथ सहारनपुर के मंडल आयुक्त अटल कुमार, एसएसपी संजय वर्मा, एडीएम गजेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट, सीडीओ, एसडीएम सदर निकिता शर्मा, एसडीएम खतौली सहित बीएसए संदीप कुमार, डीआइओएस राजेश श्रीवास, योग नोडल अधिकारी डॉ. रिंपल चौधरी, माध्यमिक और राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य आदि ने स्कूली बच्चों के साथ योग किया। आर्ट ऑफ लिविंग की जिला समन्वयक सोनिया लूथरा, पंतजलि यो...