मुजफ्फर नगर, जून 22 -- मुजफ्फरनगर। रविवार सुबह आसमान में काले बादल छाने से मौसम में बदलाव आया। सुबह 8:15 बजे बारिश शुरू हुई और लोगों को गर्मी से राहत मिली। पिछले कई दिनों से दिन में अत्यधिक गर्मी और उमस होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सड़कें भी दिन में सूनी दिखाई देती थी। बाजार में ग्राहक भी नहीं आ रहे थे। रविवार सुबह आसमान में काले बादल छाने से गर्मी से कुछ राहत मिली। इसके बाद बारिश शुरू हुई जिससे पिछले काफी दिनों से गर्मी की मार झेल रहे लोगों को काफी राहत मिली है। वहीं, किसानों के भी चेहरे खिल उठे हैं। वहीं, बारिश से शहर में अनेक स्थानों पर पानी भर गया है जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...