मुजफ्फर नगर, अगस्त 15 -- मुजफ्फरनगर। जिलेभर में 79वां स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को धूमधाम तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम उमेश मिश्रा, पुलिस लाइन में एसएसपी संजय कुमार वर्मा, नगर पालिका परिषद में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, जिला पंचायत परिषद में डॉ. वीर पाल निर्वाल ने ध्वजारोहण किया। तिरंगा झंडा को सलामी देते हुए राष्ट्रगान का गुणगान किया गया। कलेक्ट्रेट में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में डीएम उमेश मिश्रा ने देश की एकता, अखंडता सहित आजादी के बारे में विस्तार से अपनी बातें रखी। नगर पालिका परिसर में स्वतंत्रता दिवस के पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को नमन किया गया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महावीर चौक पर जैन समाज द्वारा...