मुजफ्फर नगर, सितम्बर 29 -- जिला अस्पताल व महिला जिला अस्पताल में सोमवार को मिशन शक्ति के तहत मेधावी छात्राओं को एक दिन के लिए अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) बनाया गया। यह पहल बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ अभियान और छात्राओं को नेतृत्व के अवसर देने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम रहा। सीएमएस बनने के बाद छात्राओं ने अस्पताल स्टाफ के साथ समय व्यतीत कर कार्यों को समझा गया। जिला अस्पताल में डीएवी कॉलेज से 11वीं की छात्रा सारा खान को सीएमएस बनाया गया। सारा खान ने 10वी में स्कूल टॉप किया था। उधर जिला महिला अस्पताल में आर्य कन्या इंटर कॉलेज से ग्यारवीं की छात्रा स्वाति को सीएमएस बनाया गया। छात्राओं ने बताया कि यह उपलब्धि उनके लिए अगर प्रेरणादायक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...