मुजफ्फर नगर, अगस्त 11 -- बुढ़ाना क्षेत्र के गांव दुर्गनपुर स्थित जेके एकेडमी के गेट पर सैकड़ों ग्रामीणों ने परिजनों के साथ धरना शुरू कर दिया है। गांव हरियाखेड़ा निवासी 17 वर्षीय भीम स्कूल में इंटर का छात्र था। भीम द्वारा गत 7 अगस्त की रात्रि में आत्महत्या कर ली थी। परिजनों व ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल स्टाफ द्वारा छात्र को दो दिनों तक प्रताड़ित किया गया, जिसके चलते छात्र ने आत्महत्या कर ली। ग्रामीण स्कूल के कैमरों की सीसीटीवी फुटेज जांच व इंसाफ की मांग कर रहे हैं। दूसरी ओर स्कूल द्वारा अनिश्चितकालीन छुट्टी कर दी गई है। एबीएसए किरण यादव मौके पर पहुंच गई है। धरने पर जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन ठा. रामनाथ सिंह, नरेंद्र सिंह, घासीराम, पप्पन राठी, अजय प्रधान सहित आधा दर्जन ग्रामीण बैठे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...