मुजफ्फर नगर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरनगर। कस्बे के बुढ़ाना रोड स्थित रॉयल गार्डन बैंक्वेट हॉल में आयोजित शादी समारोह उस समय हड़कंप मच गया, जब घराती और बारातियों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। इसमें दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने वीडियो की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना करीब चार दिन पूर्व की है। बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान हॉल के बाहर खड़े कुछ युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसमें दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर बेल्टों से हमला कर दिया जिसमें कई युवकों को चोट भी लगी। बताया कि घरातियों और बारातियों के बीच विवाद हुआ था। लोगों ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया। दो दिन बाद घट...