मेरठ, नवम्बर 28 -- यातायात माह 2025 के अंतर्गत चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल चौबे, एआरटीओ प्रवर्तन सुशील मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह और यातायात पुलिस राकेश कुमार प्रभारी के नेतृत्व में विद्यार्थियों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। कार्यशाला में भारत में प्रत्येक वर्ष होने वाली सड़क दुर्घटनाओ तथा उनसे होने वाली मृत्यु के आंकड़ों के विषय में बताया गया।सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा विषय पर क्विज कॉम्पिटिशन का आयोजन कराया गया, जिसमें सफल छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र भेंटकर उत्साहवर्धन किया गया। एकेडमी कोऑर्डिनेटर द्वारा उपस्थित अधिकारियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया गया। प्रधानाचार्य अमर पांचाल के नेतृत्व में शिक्षक विपिन त्यागी, रीतू त...