मुजफ्फर नगर, अगस्त 30 -- मुजफ्फरनगर : एक साथ उठी छह अर्थियां, रो पड़ा पूरा रामपुरी मुजफ्फरनगर। जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थ यात्रा के दौरान हुए भीषण हादसे में मुजफ्फरनगर के छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई। शुक्रवार देर रात उनके शव मुजफ्फरनगर के रामपुरी में उनके घर पहुंचे तो पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया। सभी की आंखें नम हो गईं। जब एक साथ छह अर्थियां उठीं तो पूरा मोहल्ला रो पड़ा। बाद में गमगीन माहौल में सभी का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जानकारी के अनुसार दक्षिणी रामपुरी के कई लोग वैष्णो देवी की यात्रा पर गए थे। 27 अगस्त को कटरा के पास लैंड स्लाइडिंग होने से कई लोग उसमें दब गए थे जिसमें से कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इनमें मां रामवीरी और उनकी बेटी अंजलि, मां ममतेश और उनकी बेटी आकांक्षा तथा दो सगे भाई दीपेश और अनंत की म...