मुजफ्फर नगर, जून 16 -- सनातन धर्म महाविद्यालय संबद्ध मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग महाकुंभ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग की प्रतिज्ञा ली गई तथा सभी ने स्वस्थ रहें, निरोग रहें का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर प्रोफेसर विमला वाई एवं महाविद्यालय सचिव अखिलेश दत्त उपस्थित रहे। विभाग अध्यक्ष शारीरिक शिक्षा डॉ. नितिन कुमार सिंह ने विभिन्न योग मुद्राएं प्रस्तुत कीं और उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अन्य व्यक्तियों को योग की महत्ता और आवश्यकता के बारे में जागरूक किया। प्राचार्य प्रोफेसर सुधीर कुमार पुंडीर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता तथा संचालन डॉ मीनाक्षी भारद्वाज ने किया। कार्यक्...